धनबाद । जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर थाना के समीप बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित गैस टैंकर सड़क पर पलट गया। जिसके बाद मौके पर अफ़रा तफरी मच गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिल्ली-कोलकाता मार्ग NH -19 पर गोविंदपुर थाना के समीप और अनियंत्रित होकर गैस टैंकर पलट गया। जिसके बाद यातायात बाधित हो गया है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार गैस टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ा। जिसके बाद वह सड़क पर पलट गया है। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य करने में जुटी हुई है। जबकि चालक मौके पर से फरार हो गया।