झरिया । बुधवार की रात झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुली में जावेद वकील और मो. शोएब उर्फ डब्लू पटाखा वाले के बीच में जमकर मारपीट हो गई । घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है । घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जावेद वकील अपने ऊपर कुली स्थित कार्यालय में चबूतरा का निर्माण करवा रहे थे, इसी बात को लेकर उनके पड़ोसी मतीन इराकी बिस्कुट वाले और उनके बीच कहासुनी होने लगी । कहासुनी ने धीरे-धीरे मारपीट का रूप ले लिया । जिसके बाद दोनों ओर से काफी संख्या में लोग जुड़ गए और मारपीट होने लगी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से शांत करवा दिया गया । कुछ देर में यह मामला दोबारा भड़क गया और दोनो पक्षों में के समर्थक मौके पर जुट गए और भीषण मारपीट होने लगी ।
घटना में मोहम्मद शोएब उर्फ डब्लू पटाखा, जावेद वकील, मतीन इराकी व उनके पुत्र के चोटिल हुए है । मामले में मो. शोएब के दुकान में तोड़फोड़ होने की सूचना मिल रही है । वही घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और मौके की नजाकत को देखते हुए झरिया पुलिस भी घटनास्थल पर जमी हुई है । खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष के लोग झरिया थाना पहुंच गए थे । लेकिन, किसी पक्ष के लोग ने मामले के लिखित शिकायत नहीं की थी । दोनों पक्ष के समर्थक काफी संख्या में झरिया थाने में जमें हुए है । वही मामले को लेकर झरिया पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है, फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी ।