सिंदरी । सेल चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष टासरा प्रोजेक्ट में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने,स्थानीय को ट्रांसपोर्टिंग कार्य आवंटन करने,आदि 6 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा के सिन्दरी विधायक इंद्रजीत महतो के प्रतिनिधि कुमार महतो के नेतृत्व में समर्थकों ने प्रदर्शन व घेराव किया। तथा मुख्य महाप्रबंधक को माँग पत्र सौपा है। विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो ने कहा कि टासरा प्रोजेक्ट में स्थानीय बेरोजगार ग्रामीणों को कार्य मे रखा जाए,बीएसएल के तर्ज पर ट्रांसपोटिंग कार्य ग्रामीणों को दिया जाय,कांड्रा के जोरिया में जर्जर पुल को रिपेयरिंग किया जाय,कांड्रा स्थित श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण किया जाय और जर्जर भवन को रिपेयरिंग किया जाय,चासनाला एएमई व सेंड प्लांट के कार्य से बैठाए गए ठेका मजदूरों को टासरा प्रोजेक्ट में कार्य दिया जाय। कहा कि उक्त मांगो पर प्रबंधन तत्काल पहल नहीं करती है,तो ग्रामीण सेल का चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। मौके पर महादेव महतो,ललित कुमार राय,मुकेश महतो,उत्तम राय,बिरेंन महतो, मुकेश महतो,राजू कुमार,भवानी राय, विवेक महतो आदि थे।