झरिया । शनिवार को बिहार कोलियारी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में युनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत यादव कि अध्यक्षता में एक अहम बैठक किया गया जिसमें बिते दिनों दामोदर नदी में ओबी डंपिंग एवं पर्यावरण को दूषित करने को ले बीसीसीएल के सीएमडी निरक्षण करने आए थे। सीएमडी ने कहा था कि दामोदर नदी पर कोई ओबी डंपिंग नहीं हो रहा है जिसका बैठक में बिसीकेयू के केन्द्रीय सचिव दिलीप चक्रवर्ती एवं पाषर्द चंदन महतो ने कहा कि सीएमडी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है व विरोधाभाष है । इसके रोष में 1, एक जनवरी को सीएमडी डिटी का क्षेत्रीय कार्यालय पर पुतला दहन किया जाएगा । बैठक में मोती लाल हेमब्रम प्रदीप कुमार पूर्व पार्षद हरिपद महतो योगेन्द्र महतो राम प्रवेश यादव जनकिशोर ठाकुर सरोज शर्मा सोनू हांसदा उमेश महतो आदि उपस्थित थे ।