रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड में बढ़ते ठंढ और शीतलहर के बीच सुदुरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के मुखिया और मुखिया संघ के ज़िला सचिव नंदकिशोर मेहता ने पंचायत के सिमरातरी और पुरनपनिया गांव के लगभग 50 से अधिक गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। साथ ही गांव गांव में चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया। इस बीच उन्होने ग्रामीणों को ठंड से बचने की सलाह दी। कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। मौके पर वार्ड सदस्य सुरांची देवी, गंगेश्वर मेहता, अनिल कुमार सिंह, पंकज कुमार, बाबूराम मांझी, आंगनबाड़ी सेविका सरिता देवी, महादेव मांझी, जगदीश हंसदा, रामेश्वर सिंह, प्रकाश सिंह, प्यारी सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।