निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना क्षेत्र के सहरपूरा पंचायत के जोड़भीठा गांव के बोनपाड़ा जंगल में एक अज्ञात युवक का लास ग्रामीणों ने सुबह देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने जामताड़ा थाना पुलिस को इसकी सूचना दिया। मौके पर जामताड़ा पुलिस पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने युवक की लाश को अलकसिया के पेड़ में फांसी के फंदा से लटका हुआ बरामद किया है। मौके पर पुलिस ने कहा कि एक अज्ञात शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया है। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। वहीं सहरपुरा पंचायत के मुखिया पति परेश मुर्मू ने बताया कि जोड़भीठा गांव से एक ग्रामीण ने फोन कर शव मिलने की सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर यहाँ पहुँचे हैं। लेकर मृत युवक कहाँ की यह अभी पता नही चल पाया है। मौके पर पुलिस पहुंची है, जिसकी जांच की जा रही है।