झरिया । झरिया चार नंबर नई दुनिया निवासी भाजपा कार्यकर्ता चतुरघुन सिंह उर्फ ( विधायक जी ) का निधन पिछले 28 नवंबर 2023 को उनके पैतृक गांव आरा में हो गया था । उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतको, भाजपाइयों, स्थानीय नई दुनिया के लोगों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई थी । वही 12 दिसंबर को झरिया के काली मंदिर परिसर में उनका ब्रह्मभोज व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था । श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्व. चतुरघुन सिंह के पुत्र राजेश सिंह, छोटू सिंह समेत परिजनों ने उनके तस्वीर पर मलायर्पण कर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में झरिया के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता स्व. चतुरघुन सिंह को श्र्द्धांजलि देने पहुंचे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल । राजकुमार अग्रवाल ने चतुरघुन सिंह जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्र्द्धांजलि दी । उन्होंने बताया कि चतुरघुन सिंह जी भाजपा के बहुत पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ता थें और हमेशा संगठन के कार्यों में बढ़–चढ़कर हिंस्सा लेते थे । वह भाजपा स्थापना समय से ही पार्टी से जुड़े थे । उनके निधन से भाजपा को भारी छति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है । उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से राजेश सिंह छोटू सिंह, गोलू मालाकार, सानू साव, रामजी सिंह, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, पंकज सिंह, राहुल सिंह, अजित कुमार समेंत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
28 नवंबर 2023 को पैतृक गांव आरा में हुआ था निधन,,,, चतुरघुन सिंह एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव आरा गए हुए थे । इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, आनन-फानन में उन्हें परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया । परिजनों ने उनका दाह- संस्कार ( चिता को अग्नि ) गंगा किनारे स्थित घाट में किया था व अन्य श्राद्ध कर्म झरिया स्थित आवास व 4 नंबर मां मंगला चंडी मंदिर प्रांगण में किया गया ।