धनबाद । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के धनबाद आगमन को लेकर मेमको मोड़ में मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्टेडियम में शनिवार को एसएसपी संजीव कुमार ने कई जवानों को निर्देश दिए। इसके तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के निर्धारित रूट पर तैनाती के दौरान सुरक्षा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश पर सख्ती से पालन करने के बावत दिशा निर्देश दिया गया।
जिले उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन से पूर्व शनिवार को मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्टेडियम के ग्राउंड में विभिन जिले से प्रतिनियुक्त पुलिस जवान तथा सरकारी कर्मियों को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराया।
मालूम हो कि आईआईटी-आइएसएम के 98 दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को धनबाद आना निर्धारित है। इस दौरान वह बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर विमान से पहुचेगे। जहां से सड़क मार्ग के द्वारा पुलिस लाइन के समीप अवस्थित आईआईटी-आइएसएम के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
