झरिया । झरिया यूथ ब्रिगेड संस्था के उपाध्यक्ष श्री आनंद अग्रवाल एवं सक्रिय सदस्य श्री दीपक अग्रवाल ने रक्तदान कर निभाया अपना कर्तव्य। झरिया की सुप्रसिद्ध समाजिक संस्था झरिया यूथ ब्रिगेड के उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं सक्रिय सदस्य दीपक अग्रवाल जी को सूचना प्राप्त हुई,एक मरीज जिनको 2 यूनिट रक्त कीआवश्यक्ता हे। संस्था के रक्तवीरो ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर मरीज के परिजन को रक्त उपलब्ध कराया ।
