बलियापुर । शनिवार को बलियापुर बीबीएम कॉलेज परिसर में गिरिडीह के पूर्व सांसद स्व. राजकिशोर महतो जी की दूसरी पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई । इस दौरान श्र्द्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्र्द्धांजलि सभा मे पहुंची सिंदरी के लोकप्रिय भाजपा विधायक श्री इंद्रजीत महतो जी की पत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी जी ने स्व. राज किशोर महतो जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इसके बाद मौके पर पहुंचे कई सामाजिक व गनमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि की । इसके बाद वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कई अच्छे कार्यों को बताया व उनके नक्शे कदम पर चलने की बातें कही ।
उन्ही के याद में महिला फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन श्रीमति तारा देवी जी ने फीता काटकर की ।मौके पर स्व. राजकिशोर बाबू के पुत्र अधिवक्ता राहुल कुमार महतो प्रिंसिपल डॉ. PC मंडल, महामंत्री निताय रजवार, वरिष्ठ भाजपा नेता संतलाल प्रामाणिक, सामाजिक कार्यकर्त्ता शंकर किशोर महतो, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, राजकिशोर महतो, परिमल महतो, पांचू महतो, संतोष महतो, कॉलेज के सभी शिक्षक गण व छात्र – छात्राएं उपस्तिथ थे ।
