धनबाद । शनिवार की सुबह धनबाद के मंडल कारा में छापामारी अभियान चलाया गया । जेल में छापेमारी के दौरान धनबाद उपायुक्त एडीएम समेत कई पुलिस अधिकारी है मौजूद है । वरीय अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश पर उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में धनबाद जेल के पुरुष और महिला वार्ड में औचक जांच अभियान चलाया गया। जिसमें जेल के विभिन्न वार्ड से कुछ प्रतिबंधित चीजें मिली है। वही छापेमारी अभियान में उपस्थित रहे एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर उदय रजक ने बताया कि उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में आज मंडल जेल के पुरुष और महिला वार्डों की जांच की गई।
कई प्रतिबंधित सामान बरामद,,,,,
जेल के विभिन्न वार्डों में हुई औचक तलाशी अभियान के दौरान सीरीज लाइट 6 पीस, खैनी 10 पुड़िया, धारदार चम्मच 01 पीस, सिगरेट का खाली डब्बा 01 पीस, खैनी की चुनौटी 02 पीस, लाइटर 01 पीस, सेंट की सीसी 04 पीस बरामद हुई।
