धनबाद । बहू पर अपने पिता और भाई के साथ मिलकर अपनी ममेरी 8 महीने की गर्भवती नन्द और सगी सास के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है । घटना में घायल दोनों ही महिलाओं का इलाज धनबाद के SNMMCH अस्पताल में चल रहा है । घटना के संबंध में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुशबंगला में रहने वाले नूर मोहम्मद का कहना है कि 22 दिसंबर को उनकी बहू सब्बो और बेटा बादशाह के बीच किसी बात को लेकर घर मे विवाद हो गया था । दोनों में तू -तू मैं- मैं हो रही थी, इसी दौरान बहु ने अपने मायके फोन कर कुछ बात की । इसके बाद बहू के पिता, उनके भाई हुंडा, शहवाज, अफराज और कुछ अज्ञात लोग हमारे घर पहुंच गए और गाली गलोज करते हुए मेरे घर में घुस गए । इस दौरान उन्होंने हमारी नाबालिक बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगे, मेरी पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो बहू के मायके वालों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया ।
जिससे उसके सर पर गंभीर चोटें आईं और वह चिल्लाने लगी । उनके चिल्लाने का आवाज सुनकर भांजी मुस्कान दौड़ते हुए आई और बीच बचाव करने लगी । हमारी भांजी मुस्कान 8 महीने की गर्भवती है । लेकिन उन बदमाशों ने उनके गर्भवती होने का भी ध्यान नहीं रखा और उस पर लात घुसो से हमला कर दिया । मेरी पत्नी वही पर बेहोश हो कर गिर पड़ी । जिस के बाद उन्हें हम लोगों ने उठाकर इलाज के लिए चासनाला स्वास्थ केंद्र ले गए । जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद के SNMMCH अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया । इसकी लिखित शिकायत पीड़ित परिवार ने जोड़ापोखर थाने में की है । वही मामले में दूसरे पक्ष के लोगों से संपर्क नहीं हो सकी है । जिस कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका ।
