धनबाद । एक ओर बहन की विवाह के बाद डोली उठने वाली थी और पूरे घर में खुशी का माहौल था । वहीं दूसरी ओर कुएं में भाई का शव मिलने की सूचना से परिवार वालों में मातम पसर गया, पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई । सदर थाना क्षेत्र के डैम ग्राउंड दाहा कुल्हि में विशाल कुमार का कुएं में मिला शव । रात में थी बहन की शादी, अहले सुबह मिला भाई का कुएं में शव । घटना की जानकारी जंगल में लगे आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए । घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात को लगभग 22 वर्षीय मृतक युवक विशाल कुमार की बहन की शादी नेहरु कॉमप्लेक्स कोयला नगर में थी । घर के सभी सदस्य विवाह समारोह में गए हुए थे, वहीं मृतक युवक विवाह समारोह में शामिल नहीं हुआ था । वही मृतक विशाल के मौत की खबर स्थानीय लोगों द्वारा घर वालों को दे देने की जानकारी मिल रही है । घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल है । स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी धनबाद पुलिस को दे दी है । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है । खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे ।
