झरिया। बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 10 अंतर्गत बरारी कोलियरी में आज कई जगह चल रहे कोयला के अवैध माईन्स के मुहानों को परियोजना पदाधिकारी ए के पांडेय के नेतृत्व में डोजरिंग कर भराई की गई। इस दौरान सीआईएसएफ तथा क्षेत्र के बीसीसीएल के कई पदाधिकारी मुस्तैद दिखी। रियोजना पदाधिकारी ए के पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरारी कोलियरी क्षेत्र के भूलन बरारी बाजार धौड़ा, पंखा घर में अवैध कोयले की माईन्स के द्वारा कोयले की उत्खनन की जा रही थी, जिसकी सूचना पाकर बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी ने डोजरिंग कर अवैध कोयला तस्करों पर नकेल कसने की एक मुहिम चलाया है। उन्होंने कहा की क्षेत्र में अवैध कोयला के जरिये राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, हर हाल पर इसमें अंकुश लगाया जाएगा।
अवैध कोयला तस्कर बीसीसीएल के बंद माईन्स को बाहर मजदूर के जरिये कोयले की निकासी करती है, जिनसे जानमाल का खतरा हमेशा बना रहता है। अवैध माईन्स की भराई के दौरान सीआईएसएफ के अधिकारी हर हाल में माईन्स का भराई कराने में अड़े रहे। मौके पर बीसीसीएल के प्रबंधक एस के सील, राजू मंडल, सुखदेव मंडल, दीपक यादव, राजेश महतो, अजित मांझी आदि मौजूद थे।
