धनबाद । गुरुवार की दोपहर लगभग 3:42 मिनट पर 3.6 मेग्नीट्यूड से कांपी धरती कांपी । धरती के कांपने से धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में अपना- तफरी का माहौल हो गया और लोगों में दहशत का माहौल हो गया है । गुरुवार की दोपहर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से धरती कांपने की सूचना मिल रही है ।जिसमे सरायढेला, स्टील गेट, कोयलानगर, कार्मिक नगर, जगजीवन नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से धरती हिलने की सूचना सामने आई । इस संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। भूकंप आने से लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए। गनीमत रही कि खबर लिखे जाने तक कहीं से भी किसी तरह के जान- माल के क्षति की सूचना नहीं आई है।
