झरिया । गुरुवार की सुबह सुदामडीह थाना अंतर्गत मोहलबनी हाल्ट के समीप गौरखुटी पुरान पीएम बंगाल के पीछे झाड़ियों के बीच खेत मे अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते जंगल में लगे आज के तरह खबर क्षेत्र में फैल गई और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए । घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी । सूचना मिलने के बाद मौके पर दल- बल के साथ पहुंचे सुदामडीह थाना प्रभारी । शव की पहचान करने में जुटी पुलिस, साथी मामले की जांच कर रही है ।
