झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के मैंन रोड स्थित अनुज्ञप्ति प्राप्त विदेशी शराब दुकान में सोमवार की रात शराब विक्रेता और ग्राहक में मारपीट हो गई । ग्राहक ने प्रिंट रेट से अधिक रेट लेने का दुकानदार पर लगाया आरोप । घटना के संबंध में बताया जाता है कि कथित तौर पर ग्राहक जब शराब की दुकान में शराब लेने पहुंचा तो दुकानदार के द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दाम मांगा गया । जिसे ग्राहक ने देने से इनकार कर दिया । ग्राहक के इनकार करते ही दुकानदार उग्र हो गया और ग्राहक पर भड़क गया । बात तू-तू , मैं- मैं से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई । घटना के बाद उक्त स्थल पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया वही हो हल्ला और मारपीट का शोर सुन कर काफी संख्या में स्थानीय लोग दुकान के समीप जुट गए । वही खबर लिखे जाने तक दुकानदार या ग्राहक किसी की ओर से भी थाने में इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई है । जिस कारण दुकानदार या ग्राहक का नाम नहीं दिया जा रहा है ।
