निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिले के करमाटाँड़ थाना अंतर्गत ग्राम लोहरबंधा, बरमुण्डी, दुधानी एवं नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम लोकनियां में साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली, जिसके आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मन्जरूल होदा, पु०नि०, विश्वनाथ सिह, पु०नि० अजय कुमार पंजिकार, साईबर अपराध थाना तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए उक्त स्थानों में छापेमारी की गई। जहां से पाँच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

आज पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर साईबर अपराधी (1) सहादत अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पिता मरहूम दखलु अंसारी, ग्राम लोहरबंधा (2) रिजवान अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता अब्दुल मन्नान अंसारी, ग्राम बरमुण्डी (3) राकेश कुमार मंडल, उम्र 19 वर्ष, पिता नागेश्वर मंडल (4) विकास कुमार मंडल, उम्र 22 वर्ष, पिता महेन्द्र मंडल दोनों ग्राम दुधानी चारों थाना करमाटांड़ (5) अशोक कुमार दास, उम्र 47 वर्ष, पिता स्व० झुठन दास, ग्राम लोकनिया, थाना नारायणपुर सभी जिला जामताड़ा को गिरफ्तार गया एवं एक साईबर अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहे। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 61/23 दर्ज किया गया है। इनके पास से 16 मोबाईल, 21 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, बुल्लेट मोटरसाईकिल के साथ नगद 25 हजार बरामद हुई।गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनलोगों का अपराध की शैली YOUTUBE चैनल पर एयरटेल पैमेन्ट बैंक / अन्य बैंकों का कस्टमर केयर का नंबर का शॉर्ट विडियो बनाकर अपलोड करने के बाद आये कॉल से बैंक डिटेल प्राप्त कर ठगी करना एवं Whatsapp नंबर पर स्क्रिन सेयरिंग APK FILE भेजकर तथा फोन कर झासा देकर APK FILE को डाउनलोड करवाने व अपने लैपटॉप के APK एप पर स्क्रिन सेयर हेने पर बिजली बिल, कुरियर सार्विस का झासा देकर विशेषकर Sinior Citizen को झासा देकर बैंक संबंधी डिटेल जैसे कार्ड नंबर तथा गोपनीय नंबर प्राप्त कर ठगी करना तथा गूगल एड के माध्यम से कस्टमर केयर बनकर बैंक डिटेल प्राप्त कर ठगी करना। वहीं (1) राकेश कुमार मंडल, उम्र 19 वर्ष, पिता नागेश्वर मंडल, ग्राम दुधानी, थाना करमाटाँड़, जिला जामताड़ा के विरूद्ध साईबर अपराध थाना कांड संख्या 21/18, दिनांक 11.07.18, धारा 414/419/420/467/468/471/120(B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है। (2) विकास कुमार मंडल, उम्र 22 वर्ष, पिता महेन्द्र मंडल, ग्राम दुधानी, थाना करमाटाँड़, जिला जामताड़ा के विरुद्ध करमाटाँड थाना कांड संख्या 300/17, दिनांक 14.12.17, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *