निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । झारखंड तहरीक ए उर्दू तंजीम के तत्वाधान में 27 नवंबर को जामताड़ा के रहमत नगर पाकडीह व सरखेडीह मैदान में आयोजित होने वाले एक भव्य मुशायरा और कवि सम्मेलन की तैयारी जोर व शोर से चल रही है। झारखंड तहरीक ए उर्दू तंजीम के जिला सचिव हाफिज नजीर हुसैन ने बताया कि इस भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन को देखने के लिए जामताड़ा धनबाद गिरिडीह दुमका आसनसोल सहित विभिन्न जिलों से लोग आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस मैदान में मुशायरा हो रहा है वह मैदान को जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण का कार्य कर लिया गया है। अब भव्य स्टेज व पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पार्किंग लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

जामताड़ा की धरती पर इस तरह का कार्यक्रम तीसरी बार हो रहा है। उन्होंने बताया कि भव्य मुशायरा और कवि सम्मेलन की महफिल 27 नवंबर रात 9:00 बजे से शुरू होगी और देर रात खत्म होगी। कार्यक्रम में देश के कई नामचीन शायर व कवि शिरकत कर रहे हैं जिसमें जोहर कानपुरी सबीना अदीब खुशबू शर्मा बिहारी लाल अंबर अदनान प्रतापगढ़ी असद आजमी निखत अमरोही सहित अन्य शामिल है मौके पर मुख्तार अंसारी आरिफ हुसैन मुर्तजा अंसारी बबलू खान मुस्ताक अंसारी सद्दाम हुसैन आरिफ अंसारी सादिक अंसारी जमाल अंसारी शमीम अख्तर यासीन अंसारी मुस्तफा अंसारी शफ़ाकत अंसारी मोबिन अंसारी कोरेश अंसारी फारूक अंसारी सरफराज आलम तहर अंसारी अलाउद्दीन अंसारी छोटे खान सहित अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *