गिरिडीह । गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने 7 साइबर अपराधियों को धर दबोचा, वहीं दो फरार चल रहे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है । जिनके पास से कुल 17 मोबाइल बरामद किए गए हैं । गिरिडीह में अश्लील वीडियो, स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है । इस गिरोह में कुल सात प्रशिक्षित अपराधी है, जिनमे सगे भाई भी शामिल है। पकड़ाए अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए है ।
बताया है कि वह अश्लील वीडियो भेज कर लोगों को ब्लैकमेल करते थे । साथ ही साथ लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर ऍप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फसाते थे और पैसे की ठगी करते थे। इन अपराधियों के पास से 17 मोबाइल,19 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद किए गए है । पुलिस को जानकारी मिली कि साइबर अपराधी ऊपरबागी क्षेत्र में बैठकर साइबर अपराध कर रहे है । इसी सूचना पर छापेमारी की गई और यह गिरफ्तारी हुई । तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है ।
