कतरास । लोयाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया । घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है । स्थानीय लोगों की मदद से दो घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है । सूत्रों के अनुसार घायलों पर तलवार से हमला किया गया है । दो लोगों का इलाज धनबाद के SNMMCH अस्पताल में चलने की सूचना है । जानकारी के अनुसार बाघमार विधायक ढुल्लू महतो समर्थक और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह समर्थक आपस में भिंड गए । टकराहट किस बात को लेकर हुई है, इसका खुलासा नहीं हुआ है ।
लेकिन सूत्र बताते हैं कि एक गुट का एक युवक एकडा गया था। वहां उसकी पिटाई कर दी गई । उसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने पीटने वाले पर हमला बोल दिया । इस घटना के बाद चार थानों की पुलिस इलाके में कैंप कर रही है । जिसे धनबाद SNMMCH अस्पताल रेफर किया गया है, वह विधायक ढुल्लू समर्थक बताया जाता है । वहीं घटना में कुल पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है । वहीं खबर लिखे जाने तक मामले में किसी भी पक्ष का बयान सामने नहीं आया है ।
