झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ निवासी स्व. हर्षनाथ पाठक के लगभग 30 वर्षीय छोटे पुत्र राकेश पाठक उर्फ संतु पाठक ने अपने घर में सोमवार की सुबह फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक के परिजन छठ घाट से लौटकर घर पहुंचे तो देखा कि संतु पाठक अपने कमरे की छत पर प्लास्टिक के रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ है। इसके बाद परिजनों के द्वारा इसकी सूचना झरिया थाना को दी। मौके पर झरिया थाना पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल भेज दिया।फिलहाल परिजन इस मामले पर कुछ नही कहना चाहते।
वही स्थानीय लोगों के अनुसार अनुसार संतु पाठक झरिया के कतरास मोड़ के समीप अपने परिवार के साथ रहता था। संतु नशीली पदार्थ और नशीली दवाई का सेवन भी करता था। शायद नशे से परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया है। झरिया के कुछ मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं को खुले आम बेचा जा रहा है। ऐसे में बाजार में बिकने वाली प्रतिबंधित दवाओं का सेवन आम बात हो गई है। प्रशासन को इसपर जांच कर उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है। संतु के पिता जी की मृत्य कुछ वर्ष पहले हो गई थी एक भाई व बहन है। इस घटनाक्रम से संतु के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
