रामावतार स्वर्णकार
इचाक । सोमवार को अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न हो गया। सोमवार को अहले सुबह सूर्योदय से पूर्व प्रखंड के ऐतिहासिक सूर्य मन्दिर तालाब, मोदी पोखर, बाबू पोखर, नंदा पोखर, सेवाने नदी, लोटवा डैम, रजदाहा, मोकतमा नदी, फुरूका नदी, रामसागर बांध, करियातपुर छठ तालाब, घाघरा नदी, समेत विभिन्न छठ घाटों पर व्रती अपने इष्टजनों के साथ दौरा लेकर पहुंचे और जलाशय में श्रद्धा की डुबकी लगाकर और घंटों खड़े रहकर भगवान सूर्य देवता की उपासना की। जैसे ही सूर्योदय हुआ, सभी व्रती उदीयमान सूर्य को विधिवत अर्घ्य अर्पित कर भगवान भास्कर से अपने परिवार तथा ईष्टजनों के सुख समृद्धि की कामना की।
तत्पशचात व्रतियो ने महाप्रसाद ग्रहण कर व्रत को खोला। सोमवार को दिन भर छठ महापर्व का प्रसाद वितरण करने और अपने सगे संबंधियों के घर पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। जिसके कारण दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। छठ महापर्व के दौरान थाना क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, जिप सदस्य रेणु देवी, मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने लोगों को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं दी है।
