झरिया । झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के द्वारा आज फिर लगातार प्रयास से छठ पूजा के अवसर पर साफ सफाई कार्य सहाना पहाड़ी रोड़, बालु गद्दा खटाल, मंडल पट्टी खटना मे जारी रहा। लोग चुनिंदा जगहों पर सफाई के नाम पर पीठ थप थपा के काम तो कर लेते हैं मगर आज छठ पूजा के अवसर पर आसपास मोहल्ले में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव लगातार अपने प्रयास से सफाई का काम हर वार्ड में निरन्तर जारी रखते हुए सफाई कार्य पूर्ण रूप से किया ।
