धनबाद । लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को दिया जाता है। अस्ताचलगामी सूर्य को जल में दूध डालकर अंतिम किरण को अर्घ्य दिया जाता है। धनबाद झरिया समेत पूरे कोयलांचल के नदी-तालाब व घाटों पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार तथा समाज के सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। झरिया के 4 नम्बर मां मंगला चंडी प्रांगण स्थित छठ घाट तालाब, राजा तालाब, आनंद भवन, धनबाद के बेकार बांध राजेंद्र सरोवर, पंपू तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब, सरायढेला लोहार बांध, सहयोगी नगर राजा तालाब, जेसी मल्लिक खोखन तालाब, सर्वेश्वरी आश्रम तालाब समेत कई अपार्टमेंट व बिल्डिंग के छतों पर बने अस्थाई छठ घाट पर व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना कर पूजा की।
छठ के मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर जगह-जगह भीड़ व वाहन को नियंत्रित करते देखे गए। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने श्रद्धालुओं के स्वागत और सम्मान में छठ घाटों को रंग-बिरंगे बिजली बल्ब तथा हाई मास्ट लाइट से रोशन कर रखा है। पूरे शहर में छठ के पावन अवसर पर अभूतपूर्व दृश्य लोगों को एकता की सूत्र में पिरो रहा है।जिले के उपायुक्त व एसएसपी ने कहा कि कोयलांचल में छठ घाट पर सुरक्षा की सारी तैयारी पूरी तैयारी है। सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर ली गई है। कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। घाटों पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अपील है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी समस्या के लिए पुलिस से संपर्क करें।
