नई दिल्ली । शनिवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली में राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम का उद्घाटन किया । अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। आज भी 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। दिवाली में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50 हजार युवाओं के परिवार के लिए ये मौका दिवाली से जरा भी कम नहीं है।
