चतरा । भ्रष्टाचार के विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। 15 हजार रुपया घूस लेते हल्का कर्मचारी बिपिन चौबे को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। अउइ हजा- बाग की टीम ने हंटरगंज प्र- खंड के जोरी हल्का कर्मचारी कार्यालय से गिरफ्तार किया । अउ की टीम ने गिरफ्तारी के बाद विपिन चौबे को अपने साथ हजारीबाग ले गई । अउ डीएसपी विमलेश त्रिपाठी ने कार्रवाई की पुष्टि की। गिरफ्तार । कर्मचारी जोरी हल्का – 11 में पदस्थापित था । भूमि से संबंधित दस्तावेज के नाम पर घुस ले रहा था।
