विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट
एम्बिशन पब्लिक स्कूल , विष्णुगढ़ के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के शुभ अवसर पर चलाया स्वच्छता अभियान
विष्णुगढ़ । प्रखंड के आखाडा चौक में स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल , विष्णुगढ़ के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने हाथ में झाडू एवं कूड़ादान का डब्बा ले कर प्लास्टिक को चुनते हुए एवं सड़क के किनारे जमा हुआ कूड़ा साफ़ करते हुए लोगों से अपील किया की, वे अपने घर एवं दुकान के आस-पास कूड़ा ना फेंके और आस-पास के क्षेत्र को साफ़ सुथरा रखें।
इस स्वच्छता अभियान मे चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर विष्णुगढ़ कों सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाए और अपने आसपास प्लास्टिक कूड़ा करकट न फेके, इसके साथ अपने बच्चे कों भी यह बताएं कि गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं इसलिए हम सभी स्वच्छ रहें और दूसरों कों भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करें। मौके पर उपस्थित चेडरा पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी ने प्रखंड के लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को बताते हुए इसका उपयोग ना करने की अपील की तथा इसके स्थान पर जुट से बने हुये थैले एवं पेपर बैग का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को स्वच्छ रहना चाहिए और जहां हमलोग रहते हैं वहां भी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
तभी हम सब स्वस्थ और सुरक्षित रह पाएंगे। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक विवेक कुमार विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार मंडल, सुशांत कुमार पाठक,दीपक वर्मा,राजेश रजक ,रुपाली देवी,रोहित कुमार वर्मा, डिलेश्वर कुमार महतो, बसंत कुमार, रोशन कुमार ,रूपाली देवी, सुष्मिता प्रिया,रीता देवी,लक्ष्मी कुमारी,कोमल कुमारी, प्रिया दुबे, उषा देवी, कांति देवी,मनोज रजक,कल्लू गोस्वामी समेत विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने विष्णुगढ़ प्रखंड के चौक-चौराहों में घूम-घूम कर सफाई के प्रति लोगों को स्वच्छता स्लोगन
हम सब का एक ही नारा।
साफ सुथरा हो गांव हमारा।।
सुन लो बहना सुन लो भाई।
गांव गली की करो सफाई।।
सब चीजों की एक ही दवाई। आस-पास की करो सफाई।।
आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक किए तथा स्वच्छता को अपनाकर बीमारियों के दुष्प्रभावो से बचने की अपील भी की ।
