कतरास । आज असर्फी कैंसर संस्थान में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।वर्ल्ड हार्ट डे के ख़ास मौके पर असर्फी कैंसर संस्थान रंगुनी में लोगों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ।इस शिविर में मुख्य रूप से ईसीजी , शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। शिविर में आए हुए मरीज को डॉक्टर के द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।इसके साथ-साथ चिकित्सकों द्वारा शिविर में सैकड़ो मरीजों को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई।इसके साथ-साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, दाल, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आज के समय में बढ़ रहे तरह-तरह के बीमारियों से अवगत कराना एवं उनके उपचार के लिए जागरूक करना हैं।
खास तौर पर कैंसर संबंधित बीमारियों एवं उसके उपचार के लिए लोगों को जागरूक किया गया। शिविर का आयोजन दो दिवसीय 29 एवं 30 सितंबर के लिए किया गया हैं। जिससे यहां के ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके।असर्फी कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि आज के समय में अनेक तरह की बीमारियों ने अपना जाल फैला दिया हैं।जिससे बचना और उसका इलाज सही समय पर करना बहुत ही आवश्यक है। शिविर में मौजूद अस्पताल के निदेशक डॉ नयन प्रकाश सिंह ने भी लोगों को सचेत रहने और सही समय में सही जगह पर इलाज करने की सलाह दी। कैंसर अस्पताल के खुल जाने से यहां के आस -पास की गरीब जनता को इसका लाभ मिलेगा।अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत कैंसर का मुफ्त इलाज उपलब्ध है। डॉ नयन प्रकाश सिंह ने यह जानकारी दी कि अस्पताल में मेडिकल, सर्जिकल, रेडिएशन तथा हेमेटोलॉजी कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में सैकड़ो लोगों ने इसका लाभ उठाया।शिविर में मुख्य रूप से असर्फी कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर नयन प्रकाश सिंह, डॉ गोपाल सिंह ,कॉरपोरेट हेड संतोष सिंह, ट्रेड मैनेजर शुभांकरनाथ सहित अन्य लोग मौजूद थे।
