झरिया । झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह के अध्यक्षता में ईद मिलाद उन नबी पर्व को लेकर मंगलवार की शाम झरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल व शांति समिति के भगत सिंह व विधुत विभाग के अधिकारी राकेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए । बैठक में मौजूद मस्जिद कमेटी के लोगों ने कहा कि 28 सितंबर को ईद मिलाद उन नबी पर जुलूस निकाला जाएगा । झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही तय रूट पर जुलूस निकाला जाएगा । मोटरसाइकिल जुलूस पर पाबंदी रहेगी । हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी भी तरह का भ्रम या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । पर्व को लेकर सुरक्षा के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है ।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे, मुख्तार खान, पप्पू यादव, विक्रमा यादव, फरीद मल्लिक, कलीम सिद्दकी, मो. नसीम अंसारी फैज अहमद, अरिंदम बनर्जी, सत्यनारायण भोजगडिया आदि लोग उपस्थित रहे ।