झरिया । सोमवार को झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में झरिया के नवनियुक्त अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद से झरिया अंचल में मुलाकात कर बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और झरिया के जन समस्याओं से अवगत कराया । मौके पर रत्नेश यादव, महेश शर्मा, फैज अहमद, गणेश रजक, राजीव पांडे, कुंदन कुमार मोदक, संजीव सिंह, मीर फिरोज आलम, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।