कुमार अजय
कतरास । न्यू साइडिंग सिजुआ 6/10 के असंगठित मजदूरों ने विकास सिंह के पक्ष में प्रेस वार्ता कर कहा कि जोगता नागरिक समिति द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के बाघमारा विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि विकास सिंह को फंसाने का प्रयास किया जा रहा हैं।आज विकास सिंह की ही देन हैं कि मजदूरों को पैसा मिल रहा हैं।विकास सिंह के साथ युवा कांग्रेस साथी,मजदूर हैं।युवा कांग्रेस विकास सिंह के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।जरूरत पड़ी तो प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेंगे।उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की।मौके पर पर रंजीत पांडेय,नूर हुसैन, धर्मेंद्र कुमार रवानी,सूरज गुप्ता,अनिता देवी,रजनी देवी, यशोदा देवी एवं अन्य काफी संख्या में असंगठित मजदूर मौजूद रहें।