सिंदरी । मंगलवार को बी.आई. टी कैम्पस में इको-क्लब के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए लोगों को जागरुक करने हेतु क्लीन बी.आई.टी, ग्रीन बी. आई. टी के तहत दूसरे चरण में पूरे कैंपस को साफ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय निदेशक डी.के. सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. घनश्याम, डॉ आर.के वर्मा एवं पी.के. सिंह द्वारा किया गया। पहले चरण में पूरे कैंपस में डस्टबिन लगाया गया था। इस स्वच्छता अभियान में कैंपस के सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहें और सभी ने बढ़चढ़ कर इस पूरे अभियान में सहयोग किया।

इस दौरान विद्यार्थियों को समझाया गया कि अधिक से अधिक कूड़ेदान का उपयोग करना है। ईको क्लब द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा से कराए जाते रहे है, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा सामाजिक गतिविधियो में शामिल होने का मौका मिलता हैं, क्लब लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जो स्वच्छता को बढ़वा देने हेतु वाकई एक सराहनीय कदम है। इको क्लब का मकसद है बी.आई.टी को सुंदर बी. आई. टी बनाना।
इस कार्यक्रम में कैंपस प्रोफेसर के अलावा, फाइनल ईयर के शुभम, शिशिर, दीपक, इंद्रजीत एवं रवि के साथ- साथ इको क्लब के सारे सदस्य उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *