सिंदरी । अस्मित आकाश न्याय मंच की ओर से सोमवार को लगातार दसवें दिन भी हस्ताक्षर अभियान जारी रहा। सिंदरी की जनता अस्मित की मौत के बाद दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने और सुस्त पुलिसिया कार्यवाही के कारण आंदोलन में उतरने के लिए बाध्य हो रही है। प्प्रफ्फुल स्वैन ने बताया कि अस्मित के मौत के दो या तीन दिन बाद ही वे और उनके कुछ साथी डीएसपी ऑफिस में जा कर एक आवेदन दिया, जिसमे उन्होंने अपने शक के आधार पर कुछ लोगों का नाम दिया था, पर अभी तक वे सभी आराम से बेफिक्री में अपनी जिंदगी जी रहे है और मेरे 15 वर्षीय पुत्र को मारे दो महीने से भी ज्यादा हो चुका है। केस के जांच अधिकारी के जांच पर शंका जताया।

अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में घटी घटना को पुलिस द्वारा अज्ञात पर मुकदमा दायर कर मौन हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सम्बंध में एसडीपीओ सिंदरी से मंच का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मृतक अस्मित के पिता के साथ मिला, किंतु घटने के जांच पर कोई संतोषजनक बाते नही हुई।पुलिस प्रशासन अविलम्ब तहकीकात कर घटने के दोषियों को ज्ञात कर उस पर कार्यवाही करें अन्यथा सिंदरी की जनता तब तक आंदोलन करेगी जब तक कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है।

हस्ताक्षर अभियान में सिंदरी की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और विद्यालय प्रबंधन पर सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है। आगामी 9 जून को बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर आयोजित जुलूस प्रदर्शन व महाधरणा के कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान के सर्वे का रिपोर्ट भी रखा जाएगा। सिंदरी में अठारह सौ न्याय पसंद जनता का हस्ताक्षर किया जा चुका है और आगे भी जारी रहेगा।

9 जून तक लगभग पूरा सिंदरी निवासी एक साथ मंच के साथ होगा, उसके बाद मंच की ओर से पांच सदस्यों की प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री से मिलकर अस्मित को न्याय दिलवाने से संबंधित ज्ञापन सौपेंगे। हस्ताक्षर अभियान में सुरेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद महतो, गौतम प्रसाद, सागर मंडल, सुभाष मंडल, सावित्री पांडेय, नयन कुमार दत्ता, राम लायक राम, सुबल चंद्र दास, दीपक कुमार बनर्जी, सोनी कुमारी, सोनू कुमार, नरेंद्र नाथ दास आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *