झरिया । अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए समाज के युवाओं को जागरूक करने के लिए 13 अगस्त को झरिया अग्रवाल धर्मशाला में सभ्यता और संस्कृति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें कोलकाता से मारवाड़ी समाज की महिलाएं भाग लेगी। जो समाज की महिलाओं को मारवाड़ी सभ्यता, संस्कृति के साथ साथ पर्व त्यौहार की जानकारी देगी। उक्त बाते मंगलवार को मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने अग्रसेन भवन में समाज की महिलाओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहीं। कहा कि वर्तमान समय में समाज के युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूलते जा रहे है। पश्चिमी सभ्यता की ओर अधिक आकर्षित हो रहे है। जो समाज के लिए घातक हो रहा है। जो काफी चिंता का विषय है। इस बात को मारवाड़ी सम्मेलन ने गंभीरता से लिया है। युवाओं को सीख देने के लिए घर से शुरुआत की जा रही है।
बैठक में राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद जालुका, महेश जालुका, अनूप लिलहा, मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष मीनू गोयल, झरिया समृद्धि शाखा की अध्यक्ष विनीता लिलहा, भागा मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष सोनम अग्रवाल, रानी सती मंदिर महिला समिति अध्यक्ष मीनू चौधरी, नारायणी परिवार के नीलम अग्रवाल, शीला चोखनी, किरण खरकिया, वन्दना खंडेवाल, सरोज मित्तल,रीना अग्रवाल,सरिता जालुका, सुनीता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, आरती जालुका, सरोज शर्मा सहित दर्जनों महिलाएं थी।
