धनबाद । मंगलवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का वासेपुर थर्रा उठा । घटना के संबंध में बताया जाता है कि वासेपुर- भूली मोड़ स्थित जिया साइबर कैफे में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी । घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई । जहां पुलिस ने गोलियों के खोखे बरामद किया है । वही स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयलांचल में आए दिन रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जाता है । जिले में दहशत फैलाने के लिए प्रतिष्ठानों के समीप फायरिंग की जाती है, जिससे रंगदारी में एक मोटी रकम मिल सके। हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
