झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समीप बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार से पैसों से भरा बैग छीन कर हुए फरार । घटना के संबंध में बताया जाता है कि झरिया के कतरास मोड़ स्थित यूको बैंक से 2 लाख रुपये निकाल कर राजेश विश्वकर्मा अपने ऑफिस जा रहे थे । इस दौरान बिहार बिल्डिंग के समीप अपनी स्कूटी रोककर डॉग कैनल दुकान से कुत्ते के लिए खाने का सामान खरीदा और जैसे ही दुकान से बाहर आकर स्कूटी पर सामान रख रहे थे की पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने उनके हाथों से पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए हैं । बताया जाता है कि जयरामपुर कोलरी निवासी राजेश विश्वकर्मा जो झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित MRF टायर शोरूम के मुंशी है । वह कंपनी का 2 लाख रुपया यूको बैंक से निकालकर वापस अपनी कंपनी जा रहे थे लेकिन, रास्ते में ही बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और उनसे रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए है और क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज खंगाल रहे है ।
