कतरास । निचितपुर कोलियरी के नये परियोजना पदाधिकारी गिरधारी लाल ध्रुवे ने संजय कुमार सिंह से लिया पदभार ग्रहण किया।सनद रहे कि निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह का पदोन्नति सिजुआ क्षेत्र में अपर महाप्रबंधक (ए जी एम ) के रूप में स्थानांतरण हुआ है। निचितपुर कोलियरी के सभी यूनियन प्रतिनिधियों व कर्मियों ने बुके देकर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर नये का स्वगात व संजय कुमार सिंह को पदोन्नति होने पर गुलदस्ता देकर शुभकामना दिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि श्री सिंह का निचितपुर कोलियरी के कार्यकाल को कभी भुलाया नही जा सकता,वे नेक व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है। मौके पर कोलियरी प्रबंधक बी के भारती,कार्मिक प्रबंधक नीलेश जोशी,संजीत माजी,कार्यालय अधीक्षक राजदेव राम, यूनियन प्रतिनिधि में रामप्रीत प्रसाद,मोहलीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो आज़ाद,आर एन लालदेव, अरुण दुबे,मो सरीफ,सत्यनारायण चौहान, सुदर्शन चौहान, गुड्डू प्रसाद,पवन प्रसाद,फेकू सिंह,रबिन्द्र नोनिया, बिरेन्द्र ,ललन तिवारीठाकुर,इसत्याक अहमद,प्रशांत नियोगी, सत्येंद्र चौहान,नॉशाद रफी ,दीपक साव ,हनुवा बेलदारीन,संजू देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
