कतरास । धनबाद में अपराधियों को नहीं है पुलिस का डर, बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र में की लूटपाट । सोमवार को दिन-दहाड़े बैंक डकैती के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है । कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र में सोमवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर दिन- दहाड़े बैंक डैकती की घटना को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी । बैंक डकैती करने पहुंचे अपराधियों ने इस दौरान सेवा केंद्र के अंदर और बाहर चार राउंड फायरिंग भी की । फायरिंग में शाखा केंद्र प्रबंधक भवेश महतो तथा दो ग्राहक बाल-बाल बच गये ।

अपराधियों ने सेवा केंद्र से 35 हजार रुपये की लूट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधी 35 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये । इससे पहले अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र में फायरिंग की, जो भावेश के पास से निकल गयी, गोली दीवार में लगी । रुपये लूटने के बाद अपराधी आराम से वहां से फरार हो गये । बताया गया है कि अपराधी बाइक से आये थे और बाइक से ही वहां से भाग गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *