झरिया । झरिया बस स्टैंड स्थित बाजार का एकमात्र सुलभ शौचालय का ताला 20 दिनों के बाद आज खुल गया । सुलभ शौचालय के कर्मी विजय झा ने बताया कि नेशनल सुलभ शौचालय कंपनी के धनबाद हेड पंकज सिंह ने आदेश दिया कि आज सुलभ शौचालय को खोल कर साफ- सफाई करवाया जाए, जिसके बाद कल रविवार से पुनः आम नागरिकों के लिए उसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाए । यह खबर सुनते ही झरिया वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वही कोयलांचल नागरिक मंच के राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार की दोपहर सुलभ शौचालय का जायजा लेकर धनबाद उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि झरिया के आम जनता की प्रमुख समस्या बाजार स्थित सुलभ शौचालय का बंद होना। जिसे लेकर कल हम लोगों ने उपायुक्त से मिलकर उन्हें जानकारी दी थी, उपायुक्त महोदय ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए, दूसरे दिन ही शौचालय को खुलवाने का पुनीत कार्य किया है । जिसके कारण झरिया वासी व कोयलांचल नागरिक मंच का एक-एक सदस्य तहे दिल से उपायुक्त महोदय का को धन्यवाद एवं बधाई देती है ।

यह है मामला,,,,,,
झरिया बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय के नीचे जमीन का कुछ हिस्सा रविवार 16 जुलाई को अचानक गर्म हो गया । इसकी सूचना पाकर बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू व बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई । बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शौचालय की छत व आसपास से बिजली के तारों को हटाया । माइंस रेस्क्यू टीम ने जमीन का तापमान नापा । इसके बाद शौचालय के बाहर खतरे का बोर्ड़ टांगकर शौचालय को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *