झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर 3 नंबर के समीप ओबी डंप से कोयला चुनने गए बनियाहीर खटाल नहान घर रहने वाली जिया कुमारी 11 वर्ष सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना से निकालने वाले गर्म ओबी की चपेट में आकर बुरी तरह से झूलस गई। आनन- फानन में स्थानीय लोग उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना लेकर जाया जा रहा था, जहां रास्ता में ही बच्ची की मौत हो गई । वही फुआ रिंकू देवी हालत चिंताजनक बताई बनी हुई, वही जिया के परिजनो ने शव के पोस्टमार्टम होने के बाद अपने पैतृक गांव पटना लेकर चला गया वही छात्रा की मौत की सुचना पाकर जमसं बच्चा गुट के नेतृत्व में दादा मनोहर पासवान, दादी सकली देवी परिजनों के साथ लोदना चेकपोस्ट पहुंचे, मुआवजा व सुरक्षा से काम करने की मांग को लेकर लोदना चेकपोस्ट के समीप सुशी आउटसोर्सिंग काम बंद कर ट्रांसपोर्टिंग ठप कर प्रबंधन व आउटसोर्सिंग के खिलाफ नारेबाजी किया, जमसं लोदना क्षेत्रीय सचिव मृणाल कांत सिंह ने कहा कि कंपनी संचालक व प्रबंधन के नजर में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है मनमानी तरीके से खनन का काम कर रहा है जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक आउटसोर्सिंग का काम बंद रहेगा ।
समाचार लिखे जाने तक आउटसोर्सिंग का काम बंद था मौके पर मृगल कांत सिंह ,निखलेश उर्फ गुड्डू सिंह, राजु खान, समरजीत सिंह, रामबाबू सिंह रूपक सिन्हा सुरेश माली भोला कुमार विनय राजवार राजू यादव उदय सिंह मुन्ना पासवान राकेश सिंह दिलीप महतो आदि थे । वहीं इसी मामला को लेकर जिया कुमारी मामले में जनता श्रमिक संध के समर्थक व भाजपा के नेतृत्व में लोदना पीओ कार्यालय मे पीओ अरुण कुमार पांडेय परिजनों के साथ वार्ता हुई थी जिसमें कुछ दिनों के बाद मानवीय आधार पर मुआवजा देने की प्रबंधन वादा किया था ,मौके पर अखिलेश सिंह , छोटू सिंह पूर्व पार्षद, संजय यादव उमेश यादव, अभिषेक पांडे ,पप्पू पासवान आदि ।
