झरिया । मारवाड़ी युवा मंच के झरिया एवम् झरिया समृद्धि शाखा द्वारा दो दिवस कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर की सुरुवात श्री श्याम प्रभु भवन झरिया में हुई। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश देवरालिया, विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रवाल, झरिया शाखा अध्यक्ष विशाल पलसानिया, झरिया समृद्धि शाखा अध्यक्ष विनीता लिल्हा, सीए अनिल मुकीम, आलोक अग्रवाल ने दीप प्रवजलित कर किया। इस शिविर कृत्रिम अंग के रूप में पैर, हाथ, बैशाखी, सुनने वाली कान की मशीन निःशुल्क प्रदान की जा रही है। शिविर में कुल १०० से अधिक रजिस्ट्रेशन की जा चुकी है और कल रविवार को भी रजिस्ट्रेशन हो पायेगी। इस शिविर का लाभ लेने के लिए धनबाद ज़िला के अलावा गिरिडीह, बोकारो से भी लोग आये।

आज के उद्घाटन सत्र का संचालन सीए श्याम साह और रीता अग्रवाल ने किया। आज के शिविर में नीतू अग्रवाल, आयुष जालान, रविकान्त अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, चंदन पटवारी, सोनिया झुनझुनावाला, मौसम अग्रवाल, पायल मित्तल, नेहा जालान, किरण शर्मा, अमित अग्रवाल,ऋतु अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, वर्षा तुलस्यान, प्रीति अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, सविता पलसानिया, सुनीता अग्रवाल, निशा शर्मा, विवेक लिल्हा, विनोद अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनूप मित्तल, विकास अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, असीम अग्रवाल, राजीव सोवन्तिया, रमेश बंसल, वेदप्रकाश अग्रवाल एवम् अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *