धनबाद । केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुंडा 4 नंबर में गुरुवार को एक हाईवा चालक दिलेर अली को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया है।
घायल ने बताया कि कुसुंडा 4 नंबर में मोहल्ले के दो गुटों में सुबह झड़प हुई थी। जिसमें वह बीच-बचाव करने गए थे। इसी झड़प के वजह से देर शाम उन्हें मुहल्ले के सलमान नामक युवक ने छुरा मार दिया। जिससे उनके जांघ पर गहरी चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
