झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहिर 3 नंबर निवासी बुआ और भतीजी गर्म ओबी की चपेट में आने से झुलस गई । घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि बनियाहीर सिक्सर ग्राउंड के समीप लगभग 35 वर्षीय रिंकू देवी और उनकी 11 वर्षीय भतीजी जिया कुमारी कोयला चुनने के लिए गई थी । उसी दौरान गर्म ओबी डंपर से डंप करने के दौरान ओबी की चपेट में आ गई । जिससे दोनों बुआ और भतीजी गंभीर रूप से झुलस गई । बताया जाता है कि जिया के माता एवं पिता दोनों का देहांत हो चुका है ।जिसके बाद से जिया अपने दादा के बनिया हीर तीन नंबर स्थित घर पर ही रहती है ।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर यहां आउटसोर्सिंग का संचालन किया जा रहा है । जो आसपास के बस्ती के लोगों के लिए जानलेवा साबित होगी । पूर्व में आउटसोर्सिंग के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने एवं बस्ती के बीच आउटसोर्सिंग संचालन को लेकर यहां के लोगों ने धनबाद उपायुक्त समेत बीसीसीएल के अधिकारी व मंत्रियों तक को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दे चुके हैं लेकिन, आज तक किन्ही की ओर से पहल कर आउटसोर्सिंग कंपनी पर कार्यवाही नहीं की गई है ।
