जमशेदपुर । जमशेदपुर ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर कार्यालय में लेखा लिपिक सरोज कुमार को 1 लाख 40 हजार रुपए लेते रंगे हांथ धर दबोचा है। आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए एग्रीमेंट होने के एवज में ठेकेदार मंझारी निवासी अविनाश कुमार सिरका से 1 लाख 40 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई, लेकिन उन्होंने रिश्वत देने में असमर्थता जाहिर की, तो विभाग के लोगों ने उन पर दबाव बनाया और कहा कि जब तक पैसा नहीं देंगे तब तक एग्रीमेंट नहीं होगा। इसके कारण ठेकेदार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग जमशेदपुर में की। शिकायत मिलने के बाद बुधवार को निगरानी विभाग ने एक टीम का गठन किया। ठेकेदार द्वारा उन्हें चक्रधरपुर आरईओ के लेखा लिपिक सरोज कुमार को 1 लाख 40 हजार रुपये रिश्वत देते हुए निगरानी विभाग की टीम ने रंगे
