झरिया । मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का शिविर का आयोजन 5 और 6 अगस्त को श्री श्याम प्रभु भवन, झरिया (श्याम मंदिर) में आयोजित की जा रही है। शाखा पदाधिकारी ने बताया की यह शिविर झरिया शाखा द्वारा बहुत पहले की निरंतर करती आती रही है। शिविर में ज़रूरतमंद लोगो को कृत्रिम अंग के रूप में पैर, हाथ के अलावा कान के लिए सुनने की मशीन, बैशाखी निःशुल्क प्रदान की जायेगी। ज़रूरतमंदों को केवल अपना आधार कार्ड और फोटो ले कर आना है और जाँच के उपरांत सभी चीज़े प्रदान की जायेगी। ज़रूरतमद अपना रजिस्ट्रेशन 7004764451, 8709372906 कर सकते है।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में झरिया शाखा अध्यक्ष विशाल पलसानिया, झरिया समृद्धि शाखा अध्यक्ष विनीता लिल्हा के अलावा चंदन पटवारी, रविकान्त अग्रवाल, मौसम अग्रवाल, पायल मित्तल, विकास अग्रवाल, आयुष जलान, विवेक लिल्हा, नेहा जालान, ऋतु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, आरती जालुका, कृष्णा अग्रवाल उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *