कतरास । बरोरा क्षेत्र शताब्दी कोलियरी के कर्मी विजय मोहाली ऑफिस सुपरीटेंडेंट ऑन ड्यूटी ब्रेन हेमरेज होने पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने पुत्र को दिलाया प्रोभीजनल नियोजन। ज्ञात हो कि कोल कर्मी का कई महीने पहले कार्य के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से कई अस्पताल के चक्कर काटते हुए रीजनल हॉस्पिटल बाघमारा में आज सुबह निधन हो गया इसको लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा कोलियरी एवं एरिया प्रबंधन से वार्ता किया वार्ता में प्रबंधन द्वारा 3 महीना के अंदर नियोजन देने का वादा किया जिसपर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन छोड़कर सभी यूनियन ने सहमती जताई मृतक की पत्नी ने भी यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन पर पर भरोसा रख प्रोविजनल नियोजन की मांग की। इसको माननीय बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने गंभीरता से लेकर एमपी कोलियरी का चक्का जाम कर दिया गया। लगभग 5 घंटे की चक्का जाम आंदोलन के बाद कोयला भवन मुख्यालय में डायरेक्टर पर्सनल व सीएमडी से दूरभाष पर वार्ता हुई।अंततः प्रोविजनल नियोजन के लिए प्रबंधन को बाध्य होना पड़ा। बाघमारा विधायक द्वारा आश्रित को नियुक्ति पत्र सौंपा।
