कतरास । MDO के तहत सलानपुर कोलियरी को निजी हाथों में सार्वजनिक कोयला उपक्रमों का निजी मालिकों को देने से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है, झामुमो सह मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि 8 को प्रदर्शन व 9 को महापंचायत में हजारों बेरोजगार उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे,संचालन झामुमो के युवा नेता अमर बाउरी ने किया।राजेन्द्र प्रसाद राजा MDO Model के बारे विस्तार से जानकारी दी और कहा कि विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगार युवकों को शत् प्रतिशत नियोजन देने की मांग की गई।बैठक में केन्द्रीय सचिव बीसीकेयू सह झामुमो नेता कंचन महतो,पूर्व मुखिया सुरेश महतो,मोना महतो,छोटे लाल दास,रुपा कुम्हार,संजय महतो एवं साजन महतो, प्रदीप कुमार महतो, संदीप कुमार बाउरी, दि,कमल दास,अर्जुन कुमार,समर बाउरी,जितेन्द्र दुबे,सुरेश बाउरी,ढुलू बाउरी सहित अन्य उपस्थित थे।
