प्रतिनिधि
हजारीबाग/कटकमदाग । थाना क्षेत्र के कूद वार्ड नंबर 24 में एक महिला मुनिया देवी पति राजू रविदास उम्र लगभग 40 साल की बीते रात निर्मम हत्या कर दी गई। वही हत्या के पहले मृतिका के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतिका के कपड़ों और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। बाकी चीजों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा । लोगों में इसे लेकर काफी आक्रोश है। तथा घनी आबादी के बीच एवं घरों के बीच इतनी बड़ी घटना के घट जाने से लोग डरे सहमे हुए भी हैं। इसे जिला प्रशासन की नाकामी बता रहे हैं। वहीं प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं ।

कटकमदाग थाना प्रभारी डीके प्रजापति घटना की जानकारी के पश्चात तुरंत घटना स्थल पहुंचे और वहां मिले साक्ष्य को जांच के लिए इकट्ठा कर फोरेंसिक लैब भेज दिया एवम मृतिका के शव को पोस्मार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया, थाना प्रभारी ने बताया की जल्द ही मुजरिम को पकड़ लिया जाएगा और करवाई की जाएगी जांच चल रहा है । घटना की जानकारी के बाद मृतिका के भाई भी वहां पहुंचे तथा उन्होंने भी प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर इंसाफ की गुहार लगाई। मौके पे स्थानीय ग्रामीण के साथ – साथ कूद पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।

वही वार्ड नंबर 24 के वार्ड पार्षद दिलीप कुमार मौजूद थे ,उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पिछले कई महीनों से नशा का केंद्र बन गया है अपराधी छवि के लोग इधर आसपास घूमते रहते हैं, महिला बगल के ही घर में छठी का उत्सव में गई थी, रात करीब 10 बजे वापस लौट रही थी इसी दरमियान उन्होंने आशंका जताया है कि महिला के साथ बलात्कार करने के बाद, जब महिला द्वारा अपराधियों को पहचान लिया गया तब अपराधियों ने उसे जान से मार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *