अजय कुमार जीतू

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, समाजसेवी सह पूर्व बियाडा अध्यक्ष बिजय झा एवं अन्य ने
जूस पिलाकर अनशन तोडवाया

धनबाद। कुन्ती देवी का भूख हड़ताल रविवार को 26वें दिन खत्म हो गया। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो एवं समाजसेवी सह पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ,नियुक्त मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार ने कुंती देवी,उनके पति अशोक महतो समेत अनशन पर बैठे उनके परिवार के सदस्यों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। मौके पर विकाश सिंह, जुबैर आलम,गौतम मंडल,अनिल पांडेय,नितेश ठक्कर के अलावे मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 27 मई को बाघमारा अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह ,बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ,विधायक प्रतिनिधि शरद महतो और द्वितीय पक्ष के शांति देवी के पति चरकु महतो के बीच हुई पीड़ित अशोक महतो , पुत्री सुनीति , सुरेश महतो ओर कांग्रेस नेता विकाश सिंह के साथ वार्ता हुई . जिसमे दोनो के बीच यह सहमति बनी की चिटाही स्थित राम राज मंदिर में जो जमीन मामला है उस पर जब तक कोर्ट का फैसला नही आ जाता तब तक द्वितीय पक्ष शांति देवी और अशोक महतो उक्त जमीन पर आधे – आधे में दुकान खोलेंगे. जिसके बाद अशोक महतो ने 29 मई को अनशन समाप्त कर दिया।

शनिवार को प्रशासन के द्वारा कुंती देवी के दुकान के सामने से पानी के टैंकर को हटवा देने के बाद कुंती देवी का व्यवसाय पुनः संचालित होने योग्य स्थित में ला दिए जाने से कुंती देवी एवं उनके परिवार ने राहत भरी सांसे ली है।

गौरतलब है कि कुंती देवी के द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा दबंगता पूर्वक पुश्तेनी जमीन को अनैतिक एवं गैरकानूनी तरीके से हड़पने की नीयत से चिटाही बस्ती स्थित पुश्तेनी जमीन पर संचालित दुकान के सामने पानी का टैंकर सटाकर खड़ा कर दिया था। उक्त पानी के टैंकर के आगे और पीछे शेष बची खाली जगह को भी विधायक द्वारा अनावश्यक रूप से ईंट रखवा कर दुकान को पूर्णतः असंचलित योग्य कर दिया गया था।

जिसके खिलाफ कुन्ती देवी और उनका पूरा परिवार 4 मई से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अनशन पर बैठे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *